6 players who won consecutive match for new team in ipl 2025.

IPL 2025 का छठा मैच 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. गुवाहटी में हुए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने बाजी मारी. उसे जिताने में टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का अहम योगदान रहा. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में 61 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी खेली और सीजन में अपनी टीम के लिए जीत का खाता खोला. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले डिकॉक ने पहली बार कोलकाता के लिए खेल रहे हैं और आते ही उसकी किस्मत चमका दी. कोलकाता की टीम में 3.6 करोड़ की कीमत पर आए डीकॉक उसकी पहली जीत के हीरो बने. IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार 6 मैचों में टीम के नए खिलाड़ियों ने उसे मैच जिताया है. डिकॉक के अलावा कौन हैं वो 5 खिलाड़ी? आइये जानते हैं.

श्रेयस अय्यर

इस सीजन का पांचवां मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया. पंजाब की टीम ने इस मैच में गुजरात को हराकर सीजन की शुरुआत दमदार जीत के साथ की, जिसके नायक पहली बार इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर रहे. उन्होंने 42 गेंद में 230 के स्ट्राइक रेट से 97 रनों की पारी खेली और गुजरात के लिए 244 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और 11 रनों से मैच को जीता. उनकी तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा था.

आशुतोष शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस सीजन के चौथे मैच में आशुतोष शर्मा की 31 गेंद में 66 रन की धुआंधार पारी को कोई कैसे भूल सकता है. पिछले सीजन में आशुतोष पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. इस बार दिल्ली कैपिटल्स में उन्हें 3.8 करोड़ कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. इस टीम के लिए डेब्यू करते हुए आशुतोष ने एक हारे हुए मैच को जीत में बदल दिया. उन्होंने अपनी समझदारी, धैर्य और आक्रामक अंदाज से मैच को अंतिम समय में पलट दिया और दिल्ली को जीत दिलाई. साथ ही वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे.

नूर अहमद

सीजन का तीसरा मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक में खेला गया था. इस दौरान अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद पहली बार चेन्नई की टीम के लिए खेलने उतरे और कहर बरपा दिया. उन्होंने पहले बॉलिंग करने के दौरान 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटक लिए और मुंबई के बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी. उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने मुंबई को 155 के स्कोर पर रोका और आसानी से चेज करके जीत से शुरुआत की. नूर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. बता दें सीएसके ने सबसे ज्यादा पैसे (10 करोड़) उन्हें खरीदने के लिए ही बरसाए थे.

ईशान किशन

ईशान किशन 7 सीजन से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन IPL 2025 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. फिर काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम शामिल किया. 23 मार्च को वो पहली बार इस टीम के लिए खेलने उतरे और बल्ले से धमाका कर दिया. उन्होंने महज 45 गेंद में सेंचुरी ठोक दी और 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 286 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और मैच में 44 रनों की दमदार जीत हासिल की. वहीं ईशान प्लेयर ऑफ द मैच बने.

क्रुणाल पंड्या

IPL 2025 में नई टीम को जीत दिलाकर इतिहास रचने का सिलसिला क्रुणाल पंड्या ने सीजन के ओपनर मुकाबले से किया था. पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे पंड्या ने 4 ओवर में महज 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और बाजी को पलट दिया था. उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम महज 174 रन बना सकी थी, जिसे बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में ही चेज कर दिया था. इसके लिए पंड्या को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था. इस तरह लगातार 6 मैचों में 6 खिलाड़ियों ने पहली बार इस टूर्नामेंट में किसी टीम के लिए खेलते हुए उसे मैच जिताया.

Leave a Comment